जयपुर-मुंबई सेंट्रल सुपरफास्ट एक्सप्रेस में रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF) कॉन्स्टेबल चेतन सिंह ने 31 जुलाई को अपने सीनियर और तीन मुस्लिम पैसेंजर्स की हत्या कर दी थी। अब मध्य प्रदेश के उज्जैन के एक मुस्लिम ऑटो ड्राइवर ने चेतन पर शोषण करने का आरोप लगाया है।
पीड़ित वाहिद खान ने भास्कर को बताया कि चेतन ने उसे गैरकानूनी तरीके से हिरासत में लिया था, उसके साथ मारपीट की। यहां तक कि आतंकी मामले में फंसाने की भी धमकी दी थी।
वाहिद ने बताया कि साल 2016 में चेतन सिंह RPF के डॉग स्क्वाड में उज्जैन में तैनात था। तब मैं चेतन से पहली बार मिला था, चेतन ने मुझसे पूछा- तुम्हारा नाम क्या है? मैंने उसे अपना नाम बताया तो उसकी नजरों में मेरे लिए नफरत दिखने लगी।
इसके बाद वह मेरे ऑटो से दूर-दूर जगहों पर जाने लगा और ज्यादातर किराया भी नहीं देता था। फिर चेतन मेरे ऑटो से घर का सामान मंगवाने लगा। शुरुआत में मुझे ये सामान्य लगा, लेकिन बाद में अहसास हुआ कि वो मुझे निशाना बना रहा है।