Saturday, July 5, 2025

Korba Road Accident : कार पलटी, हाईवा चालक की लापरवाही से हुआ हादसा

कोरबा : रिंग रोड में गलत दिशा में आ रही हाईवा से बचने की कोशिश में एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई। घटना में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, पर सवार बाल- बाल बच गए। जानकारी के अनुसार उक्त दुर्घटना रिंग रोड नकटीखार के पास हुई। कार क्रमांक सीजी-12-बीएफ- 8977 में बालको नगर गायत्री मंदिर रोड निवासी राकेश रोशन सिंह 45 वर्ष जरूरी कार्य से रिंग रोड से जा रहे थे।

इस दौरान सामने से गलत दिशा में हाईवा आते दिखी। उससे बचने राकेश रोशन सिंह ने कार सड़क से नीचे उतारी, लेकिन उसके उपरांत भी हाईवा चालक ने टक्कर मार दी। इससे कार बोल्डर से टकराकर पलट गई। बताया जा रहा हैं की एयर बैग खुलने से राकेश बाल-बाल बच गए, पर कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने हाईवा चालक के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -