Tuesday, July 8, 2025

गोलियों की तड़तड़ाहट, पुलिस के सायरन और धमाकों की आवाज के बीच अनंतनाग में सेना का सर्च ऑपरेशन जारी

अनंतनाग में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ के दौरान कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष धोनक और डीएसपी हुमायूं भट्ट की शहादत पर जम्मू में BJYM कार्यकर्ताओं ने शोक जताया है. उसके बाद पाकिस्तान का विरोध करते हुए उसके खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए.

कोकेरनाग के गडोले वन क्षेत्र में तलाशी अभियान जारी है. इस इलाके में सुरक्षा एजेंसियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ जारी है.

जम्मू कश्मीर में बीजेपी नेता तरुण चुघ कहा है की यह  दुःखद घड़ी है और पूरा देश शहीद हुए जवानों के परिवार वालो के साथ संवेदना रखता है. वह उनके साथ खड़ा है. जो लोग आज भी इस मुद्दे पर राजनीति कर रहे हैं उनको बाहर आना चाहिए, इस तरह की मानसिकता से निकलना चाहिए.

कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने अनंतनाग एनकाउंटर पर पीएम मोदी पर निशाना साधा है. पवन खेड़ा ने कहा, इस शहादत से देश स्तब्ध है. शांति कोई इवेंट नहीं है. यह देख कर अफसोस हुआ कि जब एक तरफ इनकाउंटर चल रहा था और हमारे जवान शहीद हो रहे थे तब बीजेपी दफ्तर में प्रधानमंत्री के लिए तालियां बज रही थी और  वाहवाही हो रही थी यह असंवेदनशीलता है.

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -