जगदलपुर : नक्सलियों ने दो हजार के करोड़ों के नोट दबा रखे हैं। इसका पता, इससे चलता है कि दो हजार के नोटों का चलन बंद करने की घोषणा के बाद नक्सलियों का 40 लाख रुपये से अधिक बरामद हो चुका है। सुरक्षा एजेंसियों को आशंका है कि जितने नोट पकड़े गए हैं उसका कई गुना वे अलग-अलग राज्यों में खपाने का प्रयास कर रहे होंगे। सुरक्षा बल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अकेले दंडकारण्य क्षेत्र में ही करीब 150 करोड़ रुपये नक्सलियों के पास होंगे, जो उन्होंने तेंदूपत्ता ठेकेदारों, सिविल ठेकेदार व ग्रामीणों से पार्टी फंड के नाम पर वसूले हैं।
सुरक्षा एजेंसियों को आशंका नक्सलियों के पास होंगे 150 करोड़ रुपये
पिछले कुछ दिनों में बस्तर में नक्सलियों का दो हजार का नोट खपाने के चक्कर में कई लोग पकड़े जा चुके हैं। नक्सली अपने प्रभाव क्षेत्र के गांवों से ग्रामीणों को दो हजार का नोट देकर बैंक की शाखाओं में भेज रहे हैं। वे गांव के अलग-अलग लोगों के खाते का पासबुक भी तलाश रहे हैं। दो हजार के नोट बैंक में जमा करके नए नोट लौटाने का दबाव बना रहे हैं। एक महीने पूर्व बीजापुर में नक्सलियों के सहयोगियों से छह लाख पकड़ा गया।
इनके पास से कुल सात लाख 80 हजार रुपये बरामद किया गया है। शेष रकम बैंक खाते में जमा करवाने की बात इन्होंने कही है। बैंक को सूचना देकर इन खातों को सील किया गया है। दो हजार के नोटों की लगातार बरामदगी के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने सतर्कता बढ़ा दी है।
नोटबंदी के समय भी सामने आए थे मामले
2017 में नोटबंदी के समय भी छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बल ने कई कार्रवाई में नक्सलियों का 60 से 60 लाख रुपये पकड़ा था। इसके दो वर्ष बाद तक मुखबिरी के नाम पर राज्य में 70 से 80 ग्रामीणों की हत्या नक्सलियों ने की थी। सुरक्षा एजेंसियों को आत्मसमर्पित नक्सलियों से यह बात पता चली कि इनमें से अधिकतर हत्याएं रुपये के विवाद में की गई थी। नक्सलियों ने ग्रामीणों को रुपये बदलवाने दिए थे, पर इनमें से कईयों ने इसे लौटाया नहीं। बाद में नक्सलियों ने मुखबिर बताकर उनकी सिलसिलेवार हत्याएं की थी।
राजनांदगांव में जमीन के नीचे गाड़े हुए सात लाख रुपये सुरक्षा बल ने बरामद किए थे। नक्सली इसी तरह रुपये छिपाकर रखते हैं और वक्त आने पर इसे खर्च करते हैं। चार वर्ष पहले सेंट्रल कमेटी मेंबर सुधाकर का छोटा भाई 25 लाख रुपये साथ झारखंड में पकड़ा गया था। सुधाकर ने घर भिजवाने के लिए यह रुपये दिए थे। बाद में उसने आत्मसमर्पण कर शांतिपूर्ण जीवन अपना लिया, पर उसका भाई अब तक जेल में बंद है।
दो हजार के नोट बंद होने के बाद सुरक्षा एजेंसी अलर्ट
आइजीपी बस्तर रेंज सुंदरराज पी. ने कहा, दो हजार के नोट बंद किए जाने के बाद सुरक्षा एजेंसी अलर्ट है। छत्तीसगढ़ सहित आसपास के राज्यों में भी नजर रखे हुए हैं। इस बार नोट बदलवाने अधिक समय मिला है, इसलिए नक्सली भी हड़बड़ी में नहीं होंगे। सेंट्रल कमेटी मेंबर से लेकर एरिया कमांडर स्तर पर पार्टी फंड के नाम पर नक्सली लेवी वसूली करते रहते हैं। संगठन से लेकर व्यक्तिगत खर्च के लिए भी वे इन रुपये का उपयोग करते हैं। 2017 में नोटबंदी के बाद नक्सल संगठन के अंदर रुपयों को लेकर विवाद के कई प्रकरण की जानकारी सुरक्षा एजेंसियों को मिली थी।