Saturday, October 25, 2025

CG Crime News : उधारी के 5 हजार वापस मांगने पर हत्या की कोशिश

रायपुर : राजधानी रायपुर में उधार दिए हुए पैसे वापस मांगने पर एक युवक ने दूसरे पर चाकू घोंप दिया है। चाकू युवक के गले को चीरते हुए अंदर घुस गया। जिससे युवक बुरी तरह लहूलुहान हो गया। इसके बाद आसपास मौजूद लोगों ने युवक को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया।

फिलहाल इस मामले में आजाद चौक पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज लिया है। इस मामले में प्रार्थी सोहेल सुफी अहमद ने आजाद चौक थाने में एफआईआर दर्ज करवाया। उसने पुलिस को बताया कि मंगलवार को रात 10:30 के करीब लिली चौक के पास पहुंचा था। तभी वहां पर शिवम धीवर और तुषार जायसवाल दिख गए। सोहेल ने शिवम से 2 महीने पहले दिए हुए उधारी के 5 हजार रुपए वापस मांगे। शिवम ने पैसे देने के लिए आनाकानी की।

जिसके बाद सोहेल ने शिवम की गाड़ी की चाबी खींच ली। इस बात से शिवम नाराज हो गया। उसने अपने पास रखे चाकू को निकाल कर सोहेल के गर्दन और गले पर वार कर दिया। चाकू सोहेल के गले को चीरते हुए अंदर घुस गया जिससे तेजी से खून निकलने लगा। सोहेल घायल होकर जमीन पर गिर गया आसपास मौजूद लोगों ने उसे निजी अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल इस मामले में आजाद चौक पुलिस में आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर आगे की जांच पड़ताल कर रही है।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -