रायपुर : शास्त्री मार्केट में बीयर बोतल से हत्या की कोशिश करने का मामला सामने आया है। पीड़ित तिलक पटेल जो शास्त्री मार्केट में रोजी मजदूरी व कबाड़ उठाने का कार्य करता है तथा वह शास्त्री बाजार स्थित शराब दुकान के आसपास ही सोता है। दिनांक 21.01.2024 को उक्त शराब दुकान के गोदाम के सामने शाम को एक अज्ञात युवक लघुशंका कर रहा था, जिसे तिलक पटेल द्वारा मना करने पर दोनों के मध्य विवाद हो गया था। इसी बात को लेकर अज्ञात युवक स्वयं को अपमानित महसूस करते हुये बदला लेने के नियत से तिलक पटेल जहां सोता था वहां पर अज्ञात युवक जाकर तिलक पटेल की हत्या करने की नियत से पास पडे बीयर की टूटी हुई बोतल के धारदार टुकडे से उसके चेहरे एवं गले में कई बार वार कर प्राणघातक हमला कर फरार हो गया, कि पीड़ित को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया। शराब दुकान के गार्ड पंकज साहू की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना गोलबाजार में अपराध क्रमंाक 38/24 धारा 307 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।