Saturday, October 25, 2025

शासकीय निष्प्रयोज्य सामग्री की नीलामी 17 जुलाई को

जांजगीर-चांपा 12 जुलाई 2025/ कार्यालय जिला सेनानी एवं जिला अग्निशमन अधिकारी नगर सेना जांजगीर-चांपा के अंतर्गत जिले में शासकीय निष्प्रयोज्य घोषित सामग्रियों की नीलामी 17 जुलाई 2025 दिन गुरूवार को 11 बजे कार्यालय जिला सेनानी, नगर सेना जांजगीर (खोखराभांठा) में की जाएगी। जिला सेनानी एवं जिला अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि निष्प्रयोज्य सामाग्रियों में नगर सैनिकों की वर्दी की कमीज, फुलपेंट, टोपी, मोजा, जूते, किट बाक्स तथा अन्य निष्प्रयोज्य सामग्रियों की एक ही साथ नीलामी कर दी जावेगी। इच्छुक खरीददार नीलामी तिथि के एक दिन पूर्व कार्यालयीन समय में आकर नीलाम की जाने वाली सामग्री को देख सकेंगें।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -