कोरबा: हिंदूजा लिलैंड फाइनेंस कंपनी की मनमानी से कोरबा ऑटो संघ के ऑटो चालक काफी परेशान है ।कोरोना कल के कुछ समय पहले रोजगार के अभाव में जिला ऑटो संघ के सदस्यों के द्वारा 100 की संख्या में ऑटो रिक्शा करें किया गया था। क्रय करने के पश्चात कोरोना महामारी के कारण पूरी अर्थव्यवस्था चरमरा गई थी। यही कारण है कि ऑटो की किस्त जमा नहीं की जा सकी।
ऑटो चालकों का कहना है कि उस समय उनको खाने के भी लाले पड़ गए थे। तो वे गाड़ी की किस्त कहां से जमा करते यही। कारण है कि हिंदूजा लीलैंड प्राइवेट लिमिटेड के वसूली अभिकर्ताओं के द्वारा उन्हें परेशान किया जाने लगा। तब से लेकर अब तक उक्त कंपनी के वसूलीकर्ता बिना बताए ऑटो चालकों के घर पहुंच जाते हैं और फोन पर भी अनर्गल बातें करके उन्हें मानसिक रूप से भी परेशान करने का प्रयास कर रहे हैं। यही कारण है कि ऑटो चालक एसपी कार्यालय पहुंचे और पुलिस अधीक्षक को अपनी व्यथा बताइ.