थाना सक्ती को टाउन पेट्रोलिंग के दौरान मुखबिर से सूचना मिली थी कि सोठी बचायत भवन के पास सट्टा पट्टी खेलाया जा रहा है, जिस पर थाना सक्ती के द्वारा रेड कार्यवाही करने पर आरोपी दुबे राम मोबाईल में सट्टा खेलाते हुए पकड़ा गया। जिसके मोबाईल को चेक करने पर आईपीएल मैच में रूप्यों को हार जीत का दाव लगाना पाया। जिससे पूछताछ करने पर ग्राम सोठी के ही विमल दास महत के साथ मिलकर कोरबा निवासी शिवम महत के द्वारा सक्ती निवासी राहुल अग्रवाल के कहने पर आई पी एल मैच में सट्टा खेलाने की बात बताया गया। जिस पर थाना सक्ती के द्वारा चारो आरोपीगण को गिरफतार कर रिमांड हेतु न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय सक्ती के समक्ष पेश किया गया। जिस पर आरोपी आरोपीगण की ओर से जमानत आवेदन पेश किया गया तथा अभियोजन द्वारा आरोपीगण के कृत्य को गभीर प्रकृति का होना तथा आरोपी राहुल के विरूद्ध पूर्व में महिला के साथ छेड़खानी करने का अपराध दर्ज होने की जानकारी माननीय न्यायालय को दी गई। जिस पर दोनों पक्ष को सुनने के एचात न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय सक्ती के द्वारा प्रकरण की गभस्ता एवं आरोपी राहुल अग्रवाल के पूर्व आपराधिक रिकार्ड को देखते हुए आरोपी राहुल का जमानत आवेदन खारिज कर दिया गया तथा अन्य तीनों आरोपीगण के जमानत आवेदन को स्वीकार कर जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया गया।
- Advertisement -