भिलाई: भिलाई में मोमोस का ठेला लगाने वाले एक युवक को उसके ही दोस्तों ने सरेआम पीट दिया। रविवार को दुकान बंद कर जब अभिषेक थापा (22) घर जा रहा था तभी 4 दोस्तों ने उसका रास्ता रोका और मारपीट की, बाद में मोबाइल छीन कर भाग गए।
पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र का मामला है। मंगलवार को इसके विरोध में बजरंग दल के सदस्यों और पीड़ित के परिजनों ने थाने का घेराव किया और FIR की मांग की। पीड़ित के मुताबिक उसके दोस्त किसी और लड़के से दोस्ती करने से मना कर रहे थे, ऐसा करने पर मारा है।
पीड़ित अभिषेक के मुताबिक, वो मोमोस का ठेला लगाता है। 16 फरवरी को ठेला बंद करने के बाद वो स्कूटी से घर जा रहा था। रात करीब 11.45 बजे दादर रोड बिजली ऑफिस के पास चरोदा में इन लोगों ने उसकी स्कूटी को रोका और सभी ने मिलकर बुरी तरह मारा, मोबाइल लूट कर फरार हो गए।
शिकायत के बाद पुरानी भिलाई पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू की। जब परिजनों को इसकी जानकारी लगी तो उन्होंने बजरंग दल के सदस्यों को साथ लेकर थाने का घेराव किया और पुलिस पर काउंटर FIR दर्ज करने का दबाव बनाया।
बड़ी संख्या में बजरंगियों और लोगों ने पुरानी भिलाई थाने के सामने नारेबाजी शुरू कर दी। सूचना मिलते ही छावनी सीएसपी हरीश पाटिल ने जामुल, छावनी और खुर्सीपार टीआई को बल के साथ पुरानी भिलाई थाने बुलाया। इसके बाद वो खुद वहां पहुंचे।
इस दौरान प्रदर्शनकारियों से उनकी काफी बहस हुई। बाद में उन्होंने साफ कह दिया कि काउंटर अपराध तभी दर्ज होगा, जब पुलिस जांच कर लेगी और जांच में शिकायतकर्ता दोषी पाया जाएगा, इसके बाद प्रदर्शनकारी थाने से बैरंग लौट गए।
छावनी सीएसपी हरीश पाटिल ने बताया कि भिलाई तीन निवासी अभिषेक थापा (22) की शिकायत पर पुरानी भिलाई पुलिस ने करण गुप्ता, मौसम वर्मा, प्रिंस शिंदे और प्रदीप सोलंकी व अन्य के खिलाफ लूट व मारपीट का मामला दर्ज किया था। आरोपियों ने 16 फरवरी रात अभिषेक के साथ मारपीट और लूट की।