धर्मांतरण का खेल खेल रहे कोरबा जिले में हिंदुओं को बर्गलाकर लगातार हिंदुओं की भावना ठेस पहुचा रहें है कुछ धर्मविरोधी, बजरंगदल विश्व हिंदू परिषद कोरबा द्वारा धर्मांतरण मुक्त छत्तीसगढ़ अभियान लगातार धर्मविरोधियों के विरुद्ध चलाया जा रहा है, अपना हिन्दू परिचय बता कर कोरबा जिले के कटघोरा में 03 ओर 04 अक्टूबर को कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा धर्मांतरण का सभा लगाने को लेकर हिन्दू समाज व हिन्दू संघटनों में रोष व्याप्त है , इस संबंध में सतनाम समाज,,जैसवाल समाज,, विश्व हिंदू परिषद बजरंगदल के पदअधिकारी कटघोरा TI ,, SDM से मिलकर इस कार्यक्रम पर पूर्ण रोक लगाने की बात कही ।।रोक न लगने की स्तिथि में हिंदुओं द्वारा कड़ा विरोध किया जावेगा
- Advertisement -