मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी दीपक खुंटे निवासी भिलाई थाना बलौदा को आरोपियों के द्वारा दिनांक 18.08.24 को ग्राम काठापाली में रास्ता रोककर उसके जेब में रखे 10,000/ रु. एवं चांदी का हाथ में पहना ब्रेसलेट एवं कान के सोने के बाली को छीन कर भाग गया, पीछा करने बेल्ट, स्टम्प, डण्डा से मारपीट किये है, जिसकी सूचना रिपोर्ट पर आरोपियों के विरुद्ध थाना बलौदा में अपराध क्रमांक 290/24 धारा 304(1),115(2),126(2),3,(5) भा.न्या.सं. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
आरोपियों द्वारा घटना घटित कर फरार था जिसकी लगातार पातासाजी की जा रही थी। पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा श्री विजय कुमार पाण्डेय (IPS) के निर्देशन में आरोपियों की गांव में आने की सूचना मिलने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जांजगीर श्री उमेश कुमार कश्यप के मार्गदर्शन में आरोपीगण को सकुनत से पकड़ा जिसको हिरासत में लेकर घटना के संबंध में पुछताछ करने जुर्म स्वीकार किये जाने से जिसके द्वारा छिने हुए चांदी का ब्रेसलेट एवं सोने की बाली किमती 8000/ रू को बरामद किया गया तथा नगदी रकम को खा पीकर खर्च करना बताये जाने से विधिवत आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
उपरोक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी बलौदा निरीक्षक राजीव श्रीवास्तव, प्र.आर. मुकेश यादव, गजाधर पाटनवार एवं थाना बलौदा स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।