मामले का विवरण इस प्रकार है कि एक विधि से संघर्षरत बालक के द्वारा दिनांक 18.06.25 को शाम 05ः30 बजे थाना बलौदा क्षेत्र में आवेदक को अश्लील गाली गलौज करते हुए बल पूर्वक उनके मोबाईल किमती 10000/ रू को छपटमारी कर भाग गया जिसका पीछा किया तो नहीं मिला की सूचना रिपोर्ट पर थाना बलौदा में अपराध क्रमांक 250/25 धारा 296, 304(1) BNS का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।
झटपटमारी की प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा श्री विजय कुमार पाण्डेय (IPS) के निर्देशन में थाना बलौदा पुलिस द्वारा झपटमारी करने वाले विधि से संघर्षरत बालक को उसके सकुनत से पकड़ा जिसको पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार किए जाने से झपटमारी का मोबाईल को बरामद किया जाकर, विधि से संघर्षरत बालक को विधिवत किशोर न्यायालय में पेश किया गया।
उपरोक्त कार्यवाही मे निरीक्षक राजीव श्रीवास्तव थाना प्रभारी बलौदा, प्र0आर0 नवीन सिंह, गजाधर पाटनवार, मुकेश यादव, आर0 श्याम राठौर का सराहनीय योगदान रहा।

