Monday, March 10, 2025

कोयला भारित टेलर वाहन चालकों से मिलीभगत कर कोयला की अफरा तफरी करने वाले कांटा आपरेटर को किया गिरफ्तार थाना बलौदा पुलिस की त्वरित कार्यवाही

⏩ प्रकरण का विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी पंकज कुमार सिंह ट्रांसपोर्ट डिविजन मैनेजर कोलवासरी बलौदा द्वारा दिनांक 04.01.2025 को रिपोर्ट दर्ज कराया था कि कांटा आपरेटर नागेश्वर कश्यप ने वाहन चालकों से मिलीभगत कर कम तौल कोयला को सही तौल पर्ची बनाकर 05 टन कोयला किमती करीबन 24,000/-रुपये का अमानत में खयानत एवं कोयला की अफरा तफरी की थी। की रिपोर्ट पर आरोपियों के विरुद्ध थाना बलौदा में अपराध क्रमांक 04/2025 धारा 316(4),3,5 BNS का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्रवाई में लिया गया।

⏩ थाना बलौदा पुलिस द्वारा प्रकरण की विवेचना को गंभीरता से लेते हुए संस्थान में लगे सीसीटीव्ही कैमरा एवं कांटा पर्ची का अवलोकन किया गया, जिसमें आरोपी नागेश्वर कश्यप और दो अन्य वाहन चालकों द्वारा आपस में मिलीभगत कर कोयला की अफरा तफरी करना पाए जाने से आरोपी को उसके सकुनत से घेराबंदी कर पकड़ा जिसको हिरासत में लेकर घटना के संबंध में पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार किए जाने से विधिवत् गिरफ्तार कर दिनांक 03.03.2025 को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। प्रकरण में दो अन्य आरोपी फरार हैं, जिनकी पतासाजी की जा रही है।

⏩ उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक अशोक कुमार वैष्णव थाना प्रभारी बलौदा, प्रधान आरक्षक गजाघर पाटनवर, आरक्षक श्याम राठौर एवं थाना बलौदा स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -