बलरामपुर। जिले के राजपुर थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक मामला सामने आया है, जहां इंस्टाग्राम रील को लेकर हुए विवाद में एक महिला की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि मृतक महिला को रील बनाने की आदत थी, जिसे लेकर उसका पति नाराज रहता था। इसी नाराजगी और झगड़े के दौरान पति ने गुस्से में पत्नी की चाकू से हत्या कर दी।
हेमलता शोर्टे को डीएमएफ से मिली एमबीबीएस की फीस सहायता
घटना बरियों थाना क्षेत्र के ग्राम अखोराखुर्द (जवाखाड़) की है। पुलिस के अनुसार, आरोपी 28 वर्षीय कुंदन राम ने अपनी पत्नी 25 वर्षीय किरन पर चाकू से कई वार किए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की जानकारी स्थानीय ग्रामीण हिरनराम पहाड़ी कोरवा ने पुलिस चौकी बरियों में पहुंचकर दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसके साथ ही हत्या में इस्तेमाल चाकू भी बरामद किया गया है।
पुलिस ने आरोपी कुंदन राम को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। ग्रामीण और पुलिस प्रशासन के मुताबिक, यह घटना इलाके में काफी डर और सदमे का कारण बनी है।

