Monday, July 7, 2025

परीक्षण में अमानक पाए जाने पर कीटनाशक इमामेक्टिन बेंजोएट के भंडारण/वितरण पर प्रतिबंध

कोरबा 05 अक्टूबर 2023/कीटनाशक औषधि गुण नियंत्रण के अंतर्गत कीटनाशक निरीक्षक करतला द्वारा मेसर्स शैलेन्द्र सेल्स रामपुर करतला से कीटनाशक इमामेक्टिन बेंजोएट का सैंपल लेकर विश्लेषण हेतु भेजा गया था। विश्लेषण में कीटनाशक इमामेक्टिन बेंजोएट को अमानक पाए जाने पर उप संचालक कृषि द्वारा कोरबा जिले में इसके भंडारण एवं वितरण तथा प्रदर्शन पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगाया गया हैै।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -