नई दिल्ली: अगर आप बैंक में नौकरी करना चाहते हैं और एक अच्छी नौकरी की तलाश हैं तो ये न्यूज आपके लिए है. पंजाब एंड सिंध बैंक ने लोकल बैंक ऑफिसर्स के लिए वैकेंसी निकाली है. अलग-अलग राज्य जैसे अरुणाचल प्रदेश, असम, गुजरात, कर्नाटक, महाराष्ट्र और पंजाब के लिए वैकेंसी निकाली गई है. अगर आप इस वैकेंसी के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो एप्लीकेशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इच्छुक उम्मीदवार आखिरी तारीख से पहले अप्लाई कर सकते हैं. इस भर्ती की लास्ट डेट 28 फरवरी 2025 है. इस भर्ती के जरिए कुल 110 पदों को भरा जाएगा. अगर आप इन पदों के योग्य हैं तो आवेदन कर सकते हैं.
जरूरी योग्यता
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा अगर आपके पास अनुभव है तो भर्ती में प्राथमिकता दी जाएगी. आयु सीमा की बात करें को कम से कम 20 साल और अधिकतम 30 साल तय की गई है. हालांकि सरकारी नियमों के अनुसार, आयु सीमा में छूट दी गई है. एससी/एसटी को 5 साल की छूट है. ओबीसी कैटगरी के लिए 3 साल. शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा से संबंधित पूरी जानकारी नोटिफिकेशन में दे दी गई है.
सिलेक्शन प्रोसेस
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का सिलेक्शन लिखित परीक्षा, स्क्रीनिंग, पर्सलन इंटरव्यू, के आधार पर होगा. साथ ही लोकल लैंग्वेज प्रोफिशिएंसी भी चेक की जाएगी. इसके बाद फाइनल मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी.
इतनी मिलेगी सैलरी
अगर आप इन पोस्ट के लिए सिलेक्ट होते हैं तो हर महीने 48,480 से 85,920 रुपये तक सैलरी मिलेगी.
एप्लीकेशन फीस
एलबीओ पोस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन करने वाले उम्मीदवारों को 850 रुपये का शुल्क देना होगा. वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 100 रुपये एप्लीकेशन फीस है. इस वैकेंसी से संबंधित अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन और वेबसाइट देखें.