सक्ति। पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा के निर्देश पर अवैध शराब, जुआ-सट्टा और नशे के कारोबार पर रोक लगाने चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बाराद्वार थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है।
मुखबिर सूचना पर 13 सितम्बर को थाना प्रभारी निरीक्षक प्रवीण राजपूत के नेतृत्व में टीम ने मुक्ताराजा क्षेत्र में दबिश दी और आरोपी ईश्वर दास वैष्णव (49 वर्ष), निवासी डूमरपारा, थाना बाराद्वार को पकड़कर उसके कब्जे से 14 लीटर कच्ची महुआ शराब (कीमत 1,400 रुपये) जब्त की।
आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 235/25, धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।
इस कार्रवाई में प्रआर. श्रीकांत सेंगर, प्रआर. विजय पटेल, आर. योगेश राठौर, आर. उमेश सिदार, आर. रामकुमार यादव और आर. जितेन्द्र सिदार का विशेष योगदान रहा।