Saturday, July 5, 2025

भालू,बन्दर, लोमड़ी,खरगोश.. मतदाताओं को वोट डालने दे रहे संदेश..

वनों और वन्यजीवों के संरक्षण को परिलक्षित करता कोरबा के आदर्श मतदान केंद्र सोनपुरी में वन विभाग ने वनवासियों की झलक के साथ ही वन्यजीवों के रूप में भालू,बंदर, लोमड़ी, खरगोश की जीवंत तस्वीर प्रस्तुत की है। यहाँ मतदाताओं को जंगल बचाने, आग न लगाने, वन्य जीवों का शिकार न करने और वनों का संरक्षण के संदेश के साथ ही मतदाताओं को वोट डालने का संदेश भी दिया जा रहा है…वन विभाग की यह पहल आकर्षण का केंद्र बनने के साथ ही मतदाताओं को जागरूक भी कर रही है..

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -