रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। आजाद चौक थाना क्षेत्र के एक बीयर बार में 21 दिसंबर को एक युवती पर उसके ही बॉयफ्रेंड द्वारा किया गया जानलेवा हमला आखिरकार उसकी जिंदगी लील गया। गंभीर रूप से घायल युवती ने करीब 23 दिनों तक मौत से संघर्ष किया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, आरोपी युवक ने विवाद के दौरान बीयर बार में ही युवती पर शराब की बोतल से ताबड़तोड़ वार कर उसका सिर कुचल दिया। हमले के बाद आरोपी ने बेरहमी की सारी हदें पार करते हुए घायल अवस्था में युवती को गले भी लगाया, जिससे वहां मौजूद लोग भी सन्न रह गए। वारदात के बाद युवती को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
लगातार 23 दिनों तक चले इलाज के बाद आखिरकार युवती ने दम तोड़ दिया। उसकी मौत की खबर मिलते ही पूरे शहर में आक्रोश फैल गया है। परिजन और स्थानीय लोग आरोपी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
पुलिस ने बताया कि युवती की मौत के बाद मामले में गंभीर धाराएं जोड़ दी गई हैं और आरोपी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस का कहना है कि पूरे घटनाक्रम की बारीकी से जांच की जा रही है, साथ ही बीयर बार में मौजूद लोगों के बयान भी दर्ज किए जा रहे हैं। इस घटना ने एक बार फिर सार्वजनिक स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।



