रायपुर : राजधानी रायपुर के तेलीबांधा थाना क्षेत्र में देर रात एक तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर कार बेकाबू होकर डिवाइडर से टकराई और पलट गई, जिससे कार में सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। यह घटना नेशनल हाईवे पर हुई, जहां युवक शराब के नशे में धुत होकर तेज गति से गाड़ी चला रहा था। कार के अंदर से पांच बीयर मिली। शराब के प्रभाव में और तेज रफ्तार में गाड़ी चलाते हुए वे तेलीबांधा चौक के पास नियंत्रण खो बैठे और कार पलट गई।
घटनास्थल पर जब पुलिस ने गाड़ी की तलाशी ली, तो गाड़ी के अंदर से 6 फूटी हुई बीयर की बोतलें और एक बेसबॉल बैट भी बरामद हुआ। यह घटनास्थल की ओर से हिंसक इरादों की संभावना को भी दर्शाता है। तेलीबांधा थाना प्रभारी नरेंद्र मिश्रा और उनकी टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए घायल युवक को अस्पताल भेजा और दुर्घटनाग्रस्त फॉर्च्यूनर को जप्त कर लिया। इसके साथ ही, दुर्घटनास्थल पर यातायात व्यवस्था को काबू में करते हुए नेशनल हाईवे मार्ग को जल्दी ही क्लियर कराया गया।