Sunday, October 26, 2025

अभिषेक बच्चन से पहले इस शख्स को जीवनसाथी बनाना चाहती थीं ऐश्वर्या राय! नाम जानकर रह जाएंगे हैरान

नई दिल्ली: बॉलीवुड की तमाम खबरों में लोगों को खासी दिलचस्पी होती है, खासतौर पर उन खबरों पर लोग ज्यादा ध्यान देते हैं जिनमें किसी के रिलेशनशिप या फिर ब्रेकअप की बात हो. पिछले लंबे वक्त से अभिषेक बच्चन और एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय के बीच खटपट की अटकलें तेज हैं, दोनों के बीच बढ़ती दूरियों की खबरें इन दिनों मीडिया में छाई हुई हैं. एक बार फिर ऐसी खबरों को हवा मिलने के बाद दोनों के फैंस काफी निराश हैं और उन्हें लेकर चिंता जाहिर कर रहे हैं.

अभिषेक, सलमान नहीं ये थे ऐश्वर्या की पहली पसंद

अब ऐसे में लोग अभिषेक और ऐश को लेकर तमाम तरह की जानकारी भी सर्च कर रहे हैं. जिनमें उनके पिछले रिलेशनशिप भी शामिल हैं. आज हम आपको एक ऐसी ही जानकारी देने जा रहे हैं, जिसमें आपको ये पता चलेगा कि ऐश्वर्या राय का नाम सबसे पहले एक ऐसे शख्स के साथ जोड़ा गया था, जिसे शायद ही आप जानते हों. ऐश्वर्या राय बच्चन का नाम अभिषेक बच्चन से शादी से पहले एक बिजनेसमैन से जुड़ा था, सलमान खान के बाद ऐश्वर्या की जिंदगी में आए सबीर भाटिया ने उनके दिल पर अपनी छाप छोड़ी थी. दोनों के बीच मुलाकातों का सिलसिला भी खूब चला था.

ऐश्वर्या और सबीर के बीच की नजदीकियों की खबरें मीडिया में खूब चर्चा में रही थीं. सबीर ने एक इंटरव्यू में ऐश्वर्या के लिए अपने प्यार का इजहार किया था और कहा था कि वह उनसे शादी करना चाहते थे. हालांकि ऐश्वर्या और अभिषेक की शादी ने सबको चौंकाकर रख दिया. दोनों ने 2007 में शादी रचाई थी और उनकी शादी की खबर ने मीडिया में खूब सुर्खियां बटोरी थीं. अब जब दोनों के अलगाव की खबरें आ रही हैं, तो यह सवाल उठता है कि क्या ऐश्वर्या और अभिषेक की शादी टूटने वाली है? क्या निम्रत कौर संग अफेयर की वजह से दोनों के बीच दरार आ गई है? इन सवालों का जवाब तो फिलहाल मिलना मुश्किल है, लेकिन यह तय है कि ऐश्वर्या और अभिषेक के तमाम फैंस उनके अलगाव की खबर से दुखी हैं.

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -