Wednesday, March 12, 2025

होली से पहले कोरबा पुलिस की गुंडा-बदमाशों एवं अपराधियों पर सर्जिकल स्ट्राइक विभिन्न अपराधों में फरार चल रहे 68 गुंडा-बदमाशों एवं अपराधियों को भेजा गया जेल

आगामी होली पर्व को शांतिपूर्ण, सुरक्षित और सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के उद्देश्य से कोरबा पुलिस द्वारा जिलेभर में विशेष अभियान चलाया गया। पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री सिद्धार्थ तिवारी (भा.पु.से.) के निर्देश पर जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों एवं पुलिस इकाइयों द्वारा यह अभियान संचालित किया गया।

इस अभियान के तहत विभिन्न अपराधों में फरार चल रहे गुंडा बदमाशों के वारंटों की तामीली की गई, जिसमें 4 स्थायी वारंट एवं 64 गिरफ्तारी वारंटों के तहत कुल 68 आरोपियों को गिरफ़्तार कर माननीय न्यायालय में प्रस्तुत करते हुए उन्हें जेल भेजा गया।

कोरबा पुलिस की सख़्त चेतावनी:

जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से कोरबा पुलिस द्वारा यह स्पष्ट किया गया है कि गुंडा तत्व, आदतन अपराधी एवं सामाजिक शांति में विघ्न डालने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।

आगामी होली पर्व को शांतिपूर्ण, सुरक्षित और सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह प्रतिबद्ध है। ऐसे सभी व्यक्तियों पर, जो कानून का उल्लंघन करने या जनता में भय उत्पन्न करने की कोशिश करेंगे, तत्काल कठोर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

कोरबा पुलिस आमजन से सहयोग की अपील करती है तथा असामाजिक गतिविधियों की सूचना तत्काल नजदीकी थाना या कंट्रोल रूम को देने का अनुरोध करती है, ताकि शांति व्यवस्था बनाए रखने में जनसहयोग प्राप्त हो सके।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -