Saturday, July 5, 2025

BSP में बड़ा हादसा : ब्लास्ट होने से बाहर आया हॉट मेटल, प्लांट में मची अफरा-तफरी

दुर्ग : भिलाई स्टील प्लांट में आज बड़ा हादसा हो गया, जिससे प्लांट में अफरातफरी का माहौल है. ब्लास्ट फर्नेस-5 में ब्लास्ट होने की वजह से हॉट मेटल बाहर बह गया. घटना के बाद पूरे एरिया को सील कर दिया गया है. फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी है. आग को काबू में करने की कोशिश की जा रही है. इस ब्लास्ट के कारण केबल जलकर राख हो गया है.

बताया जा रहा है कि लीकेज की शिकायत के चलते ब्लास्ट फर्नेस 5 को बंद करने की तैयारी थी. शट डाउन लेकर इसे कैपिटल रिपेयर में लिया जाना था. इससे पहले ही हादसा हो गया. फर्नेस के नीचे का हिस्सा फटने की वजह से दहकता हुआ हॉट मेटल बाहर छटक गया, जिससे हड़कंप मच गई है. भयानक स्थिति को कंट्रोल में करने की कोशिश की जा रही है.

कोई जनहानि नहीं, घटना की उच्चस्तरीय जांच करेगा बीएसपी प्रबंधन

घटना की सूचना मिलते ही भिलाई स्टील प्लांट के उच्चाधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं. इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है. बताया जा रहा है कि हॉट मेटल बाहर आने की वजह से भीषण आग लगी. आग को नियंत्रित करने के लिए बीएसपी के दमकल विभाग की टीम जुटी हुई है. वहीं हादसे का कारण अब तक आधिकारिक रूप से स्पष्ट नहीं हो सका है. स्थिति को नियंत्रित करने के बाद बीएसपी प्रबंधन उच्च स्तरीय जांच की जाएगी.

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -