Saturday, October 25, 2025

CM साय के गृहक्षेत्र में बड़ा हादसा, ट्रैक्टर पलटने से 2 महिला समेत 3 लोगों की दर्दनाक मौत, कई लोग घायल

जशपुर : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के गृहक्षेत्र जशपुर से बड़ी खबर आ रही है. यहां ट्रैक्टर पलटने से इसमें सवार तीन लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है. इनमें दो महिलायें भी शामिल हैं. जबकि आधा दर्जन से ज़्यादा लोग घायल हो गए हैं. इनमें दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. पूरा मामला जिले के पत्थलगांव थाना क्षेत्र का है.

ऐसे हुआ हादसा

दरअसल शनिवार की रात को जिले के पंडरीपानी से 30 से ज्यादा ग्रामीण सुरेशपुर में नाटक देखने के लिए गए थे. ये सभी ट्रैक्टर में सवार होकर वापस गांव लौट रहे थे. इस बीच  मिर्जापुर गांव में रफ़्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया. इसके पलटते ही ट्रॉली में सवार लोग कई फीट दूर जा गिरे तो कुछ लोग ट्रॉली के नीचे दब गए. हादसा होते ही चीख-पुकार मचनी शुरू हो गई.

सभी घायल अस्पताल में भर्ती

इस घटना में आधा दर्जन से ज़्यादा लोग घायल हुए हैं. इन सभी को सिविल अस्पताल पत्थलगांव में भर्ती किया गया है. घायलों में दो लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है. इधर पुलिस भी पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

 

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -