जांजगीर-चाम्पा : जांजगीर-चाम्पा पुलिस ने ऑपरेशन तलाश के तहत एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने पंजाब, दिल्ली, झारखंड, आंध्र प्रदेश, यूपी, एमपी और छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों से 162 अपहृत/गुम लोगों को बरामद किया है।
इस अभियान के तहत पुलिस ने थाना और चौकी स्तर पर विशेष टीमें गठित की थीं। इन टीमों ने दूसरे राज्यों और छत्तीसगढ़ के अन्य जिलों में जाकर गुम/अपहृत लोगों को बरामद किया।
पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय (IPS) के निर्देशन में यह अभियान चलाया गया था। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप ने भी इस अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
जांजगीर-चाम्पा पुलिस ने बताया कि बरामद किए गए 162 लोगों में से 23 जांजगीर थाना क्षेत्र से, 12 नैला थाना क्षेत्र से, 10 बलौदा थाना क्षेत्र से, और अन्य थाना क्षेत्रों से बरामद किए गए हैं।
पुलिस ने बताया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा और गुम/अपहृत लोगों को बरामद करने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा।

