Saturday, October 25, 2025

दीपका पुलिस की बड़ी कार्रवाई: बाइक चोर गिरोह का एक सदस्य गिरफ्तार, 4 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद

कोरबा/दीपका, 29 जुलाई 2025। दीपका थाना पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी के मामले में बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से कुल 4 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। साथ ही, गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रार्थी किरण कुमार यादव ने दिनांक 26 जुलाई 2025 को दीपका थाने में अपनी मोटरसाइकिल चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन पर त्वरित कार्रवाई करते हुए दीपका थाना प्रभारी और उनकी टीम ने तकनीकी साक्ष्यों और मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपी सुनील देवार पिता राजेन्द्र देवार, उम्र 24 वर्ष, निवासी बालौदा, थाना बालौदा, जिला जांजगीर-चाम्पा (छत्तीसगढ़) को हिरासत में लिया।

पूछताछ के दौरान आरोपी ने कबूल किया कि वह अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर विभिन्न स्थानों से मोटरसाइकिल चोरी करता था। आरोपी की निशानदेही पर।

चार मोटरसाइकिलें बरामद की गईं:

 हीरो एच.एफ. डीलक्स (क्रमांक: CG12AY4211)
 चेचिस नं: MBLHAW039KHB05107 | इंजन नं: HA11ENKHB10191

 होंडा सीबी साइन (क्रमांक: CG12AW1976)
 चेचिस नं: ME4JC65ACJ7044011 | इंजन नं: JC65E72069700

 हीरो स्प्लेंडर प्लस (क्रमांक: CG12BK4368)
 चेचिस नं: MBLHAW234P4E11630 | इंजन नं: HA11E8P4E46036

 टीवीएस लूना – बिना नंबर की।

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। दीपका पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी हुई है और जल्द ही पूरे नेटवर्क का खुलासा होने की संभावना है।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -