Tuesday, October 14, 2025

जांजगीर चांपा से बड़ी खबर, मौत का पिकनिक स्पॉट देवरी गांव के हसदेव नदी में फिर डुबे 5 युवक -युवती दो को बचाया गया 3 युवक -युवती बह गए। रिपोर्टर जितेंद्र दास

जांजगीर चांपा पंतोरा क्षेत्र के देवरी पिकनिक स्पॉट मैं फिर हादसा हो गया और हसदेव नदी में नहाते वक्त 5 लोग डूब गए इनमें से एक युवति एक युवक के को बचा लिया गया है वही एक युवति और एक युवक हसदेव नदी में डूब गए घटना के सूचना मिलते ही पंतोरा पुलिस मौके पर पहुंच गए हैं रात होने की वजह से रेस्क्यू शुरू नहीं हो पाया सुबह रेस्क्यू शुरू किया जाएगा दरअसल बिलासपुर से 2 युवति 2 युवक और अकलतरा के अर्जुनी गांव से 1 युवक देवी पिकनिक स्पॉट पहुंचे थे और शाम के वक्त हसदेव नदी में नहा रहे थे तभी 5युवक युवति हसदेव नदी में बह गए यहां 1अर्जुनी गांव का युवक लक्ष्मी शंकर और बिलासपुर का युवती मोनिका सिंह किसी तरह हसदेव नदी के बहाव से बाहर निकले इसमें ग्रामीणों ने मदद की वही बिलासपुर के 2 युवक अंकुर कुशवाहा आशीष भोई और 1 युवति रेखा ठाकुर हसदेव नदी में डूब गए घटना की सूचना मिलते ही पंतोरा पुलिस मौके पर पहुंची है और युवक युवती के परिजन को जानकारी दी गई है वही DDRF, SDRF, को रेस्क्यू के लिए बुलाया गया है सुबह रेस्क्यू किया जाएगा,

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -