कोरबा, 28 जुलाई 2025 – दीपका थाना पुलिस को वाहन चोरी के एक मामले में बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार करते हुए चार चोरी की बाइक जब्त की हैं। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक कोरबा के निर्देशन में की गई।
घटना का विवरण
प्रार्थी किरण कुमार यादव ने 26 जुलाई को दीपका थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनकी मोटरसाइकिल अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ली गई है। शिकायत के आधार पर दीपका पुलिस ने जांच तेज की और संदेह के आधार पर आरोपी सुनील देवार (पिता – राजेन्द्र देवार, उम्र 24 वर्ष, निवासी – बालौदा, थाना बालौदा, जिला जांजगीर चाम्पा) को हिरासत में लिया।
पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे
पुलिस पूछताछ में आरोपी सुनील ने स्वीकार किया कि वह अपने साथियों के साथ मिलकर क्षेत्र में बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम देता था। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने निम्नलिखित चार मोटरसाइकिलें जब्त कीं: