पाकिस्तानी एजेंट को भारत की खुफिया जानकारी भेजने के आरोप में बिहार के भक्तबंसी झा (36) को कोलकाता पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पाकिस्तानी इंटेलिजेंस ऑपरेटर के हनी ट्रैप में फंसकर आरोपी युवक भारतीय सेना से जुड़ी संवेदनशील जानकारियां शेयर कर रहा था। पुलिस ने उसके पास से कई दस्तावेज जब्त किए हैं।
आरोपी दिल्ली की एक नामी इंटरनेशनल कूरियर कंपनी में डिलीवरी बॉय है। मिलिट्री इंटेलिजेंस से कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स को इनपुट मिला था। 25 अगस्त को पुलिस युवक को हावड़ा स्थित घर से पूछताछ के लिए ले गई थी।