Wednesday, November 12, 2025

Bijapur Naxalite Encounter : छत्तीसगढ़-तेलंगाना बॉर्डर पर फिर गूंजी गोलियां, बीजापुर में मुठभेड़ जारी छत्तीसगढ़-तेलंगाना बॉर्डर पर फिर गूंजी गोलियां, बीजापुर में मुठभेड़ जारी

Bijapur Naxalite Encounter , छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के तारलागुड़ा थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह पुलिस और नक्सलियों के बीच जोरदार मुठभेड़ हुई। यह घटना छत्तीसगढ़ और तेलंगाना की सीमा पर स्थित अन्नाराम और मरीमल्ला के घने जंगलों में हुई, जहां नक्सलियों की गतिविधियों की सूचना पहले से मिली थी।

Bilaspur Train Accident : भीषण रेल हादसे में 11 यात्रियों की मौत, 20 गंभीर रूप से घायल… 5 मृतकों की पहचान हुई

 कई नक्सलियों के मारे जाने की आशंका

सूत्रों के मुताबिक, इस एनकाउंटर में कई नक्सलियों के मारे जाने की संभावना जताई जा रही है। हालांकि अब तक पुलिस की ओर से किसी भी नक्सली के शव बरामद होने की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। मौके से हथियार और नक्सली सामग्री बरामद होने की खबर मिली है।

सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी

मुठभेड़ के बाद इलाके में सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है। डीआरजी (District Reserve Guard) और एसटीएफ (Special Task Force) की संयुक्त टीम इस ऑपरेशन में लगी हुई है। बताया जा रहा है कि नक्सलियों की एक बड़ी टोली इस क्षेत्र में छिपी हुई थी।

 जंगलों में फंसे सुरक्षाबल और नक्सली

अन्नाराम और मरीमल्ला के जंगल बेहद घने और दुर्गम इलाकों में आते हैं, जहां तक पहुंचना सुरक्षाबलों के लिए चुनौतीपूर्ण रहता है। इस कारण एनकाउंटर कई घंटों तक चला। पुलिस को शक है कि नक्सली भागते हुए तेलंगाना सीमा की ओर निकल गए हैं।

 पुलिस की आधिकारिक पुष्टि का इंतज़ार

फिलहाल, बीजापुर पुलिस की ओर से मुठभेड़ की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। वरिष्ठ अधिकारी मौके की स्थिति का जायजा ले रहे हैं और जल्द ही विस्तृत रिपोर्ट जारी की जा सकती है।

लगातार बढ़ रही हैं नक्सली गतिविधियां

पिछले कुछ महीनों से बीजापुर, सुकमा और नारायणपुर जिलों में नक्सली मूवमेंट बढ़ा है। सुरक्षाबलों द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशनों में कई नक्सलियों के मारे जाने के बाद भी ये क्षेत्र पूरी तरह शांत नहीं हुआ है।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -