Friday, October 24, 2025

कोरबा में बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दो आरोपी गिरफ्तार

कोरबा। जिले के मानिकपुर चौकी क्षेत्र में हुई बाइक चोरी की घटना का पुलिस ने खुलासा करते हुए दो कथित आरोपियों को गिरफ्तार किया है। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी, जिसमें दोनों युवक मास्टर चाबी की मदद से बाइक चोरी करते नजर आए।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, मानिकपुर बस्ती निवासी एक व्यक्ति अपने रिश्तेदार से मिलने आया था। उसने अपनी स्प्लेंडर बाइक घर के बाहर खड़ी की थी, जो कुछ समय बाद गायब हो गई। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की, जिसमें दो संदिग्ध युवक बाइक ले जाते हुए नजर आए।

फुटेज के आधार पर पुलिस ने जांच तेज करते हुए एक युवक को पूछताछ के लिए चौकी बुलाया। पूछताछ के दौरान उसने कबूल किया कि उसने अपने एक मित्र के साथ मिलकर बाइक चोरी की थी। दूसरा आरोपी हाल ही में कोरबा आया हुआ था और दोनों के बीच पहले से मित्रता थी। दोनों ने मिलकर योजना बनाकर दिनदहाड़े बाइक चोरी की और एक आरोपी बाइक लेकर अपने गांव फरार हो गया।

मानिकपुर चौकी प्रभारी नवीन पटेल ने बताया कि दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। पूछताछ में यह भी सामने आया है कि दोनों आरोपी पूर्व में सीएसईबी चौकी क्षेत्र में भी चोरी के मामलों में पकड़े जा चुके हैं। पुलिस अब इनसे अन्य चोरी की वारदातों के बारे में भी पूछताछ कर रही है, जिससे और खुलासे होने की संभावना है।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -