Thursday, January 1, 2026

Bilaspur Beat Guard : बिलासपुर वन मंडल में विवाद, बीट गार्ड की हरकतों पर उठे सवाल

Bilaspur Beat Guard ,  बिलासपुर। बिलासपुर वन मंडल में पदस्थ एक बीट गार्ड पर अवैध वसूली के गंभीर आरोप सामने आए हैं। मामला कोटा के सल्का क्षेत्र का है, जहां तैनात बीट गार्ड पर आरोप है कि वह निजी बोलेरो वाहन में लालबत्ती लगाकर किसानों और स्थानीय लोगों पर दबाव बनाते हुए अवैध वसूली करता था।

Major Accident At Maredmilly Ghat : खाई में गिरी बस, 8 यात्रियों की मौत, कई घायल

इस संबंध में क्षेत्र के एक किसान ने सीधे वन विभाग के उच्च अधिकारियों से शिकायत दर्ज कराई है। किसान का आरोप है कि बीट गार्ड सरकारी पद का डर दिखाकर वाहनों की जांच और जंगल क्षेत्र से गुजरने वालों से पैसों की मांग करता था। निजी वाहन में लालबत्ती का उपयोग कर वह खुद को वरिष्ठ अधिकारी के रूप में प्रस्तुत करता था, जिससे लोग भ्रमित होकर भुगतान करने को मजबूर हो जाते थे।

शिकायत मिलते ही वन विभाग सक्रिय हो गया है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है। विभागीय अधिकारियों ने कहा कि यदि आरोप सही पाए गए तो संबंधित बीट गार्ड के खिलाफ कड़ी departmental कार्रवाई की जाएगी।

स्थानीय ग्रामीणों ने भी इस प्रकार की गतिविधियां लंबे समय से चलने की आशंका जताई है। कुछ लोगों ने बताया कि लालबत्ती लगी बोलेरो को देखकर वे समझते थे कि कोई उच्च अधिकारी निरीक्षण पर आया है, लेकिन बाद में सच सामने आने पर लोग आक्रोशित हैं।

वन विभाग ने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा है कि यदि ऐसी कोई अन्य शिकायत या साक्ष्य हो तो वे तुरंत विभाग को अवगत कराएं, ताकि सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके। मामले की जांच रिपोर्ट जल्द ही तैयार कर उच्च अधिकारियों को सौंपी जाएगी। घटनाक्रम के उजागर होने के बाद से बिलासपुर वन मंडल में हड़कंप मचा हुआ है।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -