जांजगीर-चांपा। बिर्रा थाना क्षेत्र में चित्रांशु पटेल की हत्या के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपी राज केंवट (19), कृष्ण कुमार पटेल (27) और मोहन लाल पटेल (21) सभी निवासी डभराखुर्द हैं।
आरोपियों ने आपसी रंजिश में मिलकर मृतक को लात, मुक्का और डंडे से पीटकर सिर में हमला कर हत्या कर दी थी। पुलिस ने अपराध क्रमांक 23/2025 के तहत हत्या का मामला दर्ज किया। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। मामले में तीन आरोपी अभी भी फरार, जिनकी तलाश जारी।



