Sunday, July 6, 2025

कोरबा:बीजेपी प्रत्याशी सरोज पांडेय की प्रेस वार्ता

सरोज पांडेय बोली प्रदुषण मुक्त कोरबा को करने के लिए विकल्प बनाने की आवश्यकता है, चुनाव जीतने के बाद रोड मैक जो मै चाहती हु जो बात मैंने कहा है वो पत्थर की लक़ीर है, मै प्रदूषण मुक्त करके शहर को दूंगी,ये आश्वासन देती हु, शिक्षा के क्षेत्र में बड़े निर्णय करेंगे, शिक्षा के क्षेत्र में कोरबा को शिक्षा धानी बनाने की शुरुआत करेंगे,इस क्षेत्र में कॉलेज की बेहद संभावना है, इसके शुरू होने इस क्षेत्र के बच्चो पढ़ने के बाद रोजगार मिलने की संभावना ज़्यादा होगी, इस क्षेत्र में माइनिंग कॉलेज की शुरुआत करेंगे,आने वाले समय में उर्जाधानी नगरी के साथ साथ शिक्षाधानी के तौर पर भी इसकी पहचान होगी,रेल सुविधा के सवाल पर कहा की रेल सुविधा के लिए हमारी मोदी सरकार ने 6782 करोड़ रुपए में इस क्षेत्र में रेल सुविधा के लिए काम चल रहे है, आने वाले 6 माह में यहां पर रेल कनेक्टिविटी बेहद अच्छी होगीप्रियंका गाँधी के चिरमिरी दौरे के सवाल पर कसा तंज,उनकी पार्टी का दौरा कार्यक्रम है निश्चित रूप से आये स्वागत है, लेकिन अपने सांसद को थोड़ा बता के जाए उनकी भी सांसद थोड़ा हिले दुले कुछ बोले सदन में भी कभी नज़र आये, क्षेत्र के लिए कुछ सोचे केवल गाँधी परिवार की तरह परिवार की विरासत ना समझे,

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -