कोरबा 16 सितंबर 2025 छत्तीसगढ़ शासन द्वारा छत्तीसगढ़ के पच्चीसवी वर्षगांठ पर पूरे प्रदेश में रजत जयंती समारोह आयोजन करने का आदेश जारी किया गया है जिसके तहत कोरबा के कमला नेहरू महाविद्यालय प्रबंधन द्वारा भी शासन के आदेशानुसार रजत जयंती समारोह का आयोजन महाविद्यालय प्रांगण में किया गया था जिसमे विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के कोरबा जिला अध्यक्ष श्री गोपाल मोदी को बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित किया गया था जहां श्री मोदी का तिलक लगाकर पुष्प गुच्छ के साथ स्वागत किया गया।वही श्री मोदी द्वारा मां सरस्वती के चलचित्र पर माल्यार्पित किया गया एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।जहां कार्यक्रम मे उपस्थित प्रतियोगिताओं में विजय प्राप्त करने वाले प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर श्री मोदी ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा इस छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण किया गया है जिसके कारण हमें यह रजत जयंती मनाने का अवसर प्राप्त हुआ है पहले जब अविभाजित मध्य प्रदेश हुआ करता था तब बड़ा राज्य होने के कारण कहीं ना कहीं विकास धीमी पड़ गई थी किंतु छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद कार्यों का विकेंद्रीकरण हुआ लोगों ने निचले स्तर पर जाकर कार्य किया जिसके कारण छत्तीसगढ़ में तेजी से विकास के कार्य हुए हैं जिसमें हम आप सभी भागीदार हैं और इसमें सबसे बड़ा योगदान युवाओ का है।
श्री मोदी ने यह भी कहा कि हमें छत्तीसगढ़ राज्य के साथ साथ हम जिस देश भारत में रह रहे हैं उनका विकसित होना अति आवश्यक है। उन्होंने कहा की भारत में पहली बार एक ऐसा यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी आये है जिन्होंने भारत को विकसित बनाने का संकल्प लिया है और 2047 का एक समय भी निर्धारित किया है और वोकल फार लोकल जैसी महत्वपूर्ण नारा देकर विकसित भारत की ओर एक पहल की है जिसमें स्वदेशी उत्पादों को अपनाने पर जोर दिया है। और यह हम सब की भी जवाबदारी है की हम भारत को किस तरह से विकसित बना सकते हैं भारत को विकसित बनाने में हमारा क्या योगदान हो सकता है यह हमें चिंतन करने की आवश्यकता है वही श्री मोदी ने कार्यक्रम मे उपस्थिति सभी छात्र-छात्राओं प्रेरित करते हुए यह अपील भी किया कि वे आज ही इस सभागार से संकल्प लेकर जाएं कि हम भारत को विकसित बनाने में अपना योगदान देंगे और भारत को विकसित होने के साक्षी बनेंगे इतना कह कर उन्होंने सभी छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए सभी को बधाई दी।
इस अवसर पर कमला नेहरू महाविद्यालय समिति के अध्यक्ष किशोर शर्मा, समिति के सहसचिव उमेश लाम्बा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रशांत बोपापुरकर, विद्यालय के समस्त अध्यापक, अध्यापिकागण, छात्र-छात्राएं कार्यक्रम में उपस्थित रहे।