Tuesday, September 17, 2024

विभाजन विभीषिका दिवस पर भाजपा ने किया संगोष्ठी का आयोजन, उपमुख्यमंत्री अरुण साव भी हुए शामिल

- Advertisement -

कोरबा.भारतीय जनता पार्टी प्रदेश संगठन के निर्देशानुसार देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 14 अगस्त 2021 को यह एलान किया कि हर साल 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के रूप में मनाया जाएगा। जिसके तहत आज आशीर्वाद प्वाइंट कोरबा में मुख्य अतिथि व वक्ता उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव की उपस्थिति में विभाजन विभीषिका दिवस पर विषय-गोष्ठी व दृश्य-प्रदर्शनी का आयोजन किया गया साथ ही वरिष्ठ नागरिकों व समाज प्रमुखों का शाल एवं श्रीफल भेंटकर अतिथियों द्वारा सम्मान किया गया | विभाजन विभीषिका के दौरान की घटनाओं का चित्रण कर प्रोजेक्टर के माध्यम से विभाजन विभीषिका के दृश्य दिखाए गए |

मुख्य अतिथि व वक्ता उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने कहा कि भाजपा के तत्वावधान में ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत आज दिनांक 14 अगस्त को प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर विभाजन विभीषिका दिवस का कार्यक्रम रखा गया है । जिसमें विभाजन विभीषिका के दौरान की घटनाओं का चित्रण कर प्रोजेक्टर के माध्यम से विभाजन विभीषिका के दृश्य दिखाए गए। विभाजन विभीषिका के दौरान लाहौर से अमृतसर पहुंची एक ट्रेन में हुई विभीषिका भी दिखाई गयी । श्री साव ने कहा कि प्रदेशभर में इस मौके पर संगोष्ठियाँ भी रखी गयी है और आज यहाँ इस संगोष्ठी में देश की वर्तमान और भावी पीढ़ियों को विभाजन के दौरान लोगों द्वारा सही गईं यातनाओं और वेदना का स्मरण कराया जा रहा है ।

श्री अरूण सावने कहा की विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर आयोजित संगोष्ठी के माध्यम से याद कर आजादी के दीवानो एवं आजाद भारत के सपने के लिये अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले वीर बलिदानियों को हम नमन करते है,आज संगोष्ठी में देशप्रेम और विभाजन का दर्द लोगो के दिल में छिप न सका साथ ही विभाजन के सन 1947 के दृश्यों को दर्शाते एक चित्र प्रदर्शनी का भी भाजपा द्वारा आयोजन किया गया जिसमे जनता के दर्द एवं करुणा की स्पष्ट झलक है |

विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के अवसर पर भाजपा नेताओं समेत आम लोगो ने भी इस कार्यक्रम में शामिल होकर स्वतंत्रता के वीर बलिदानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की |

छत्तीसगढ़ राज्य के श्रम एवं वाणिज्य मंत्री श्री लखन लाल देवांगन ने भी आजादी के मूल्यों पर अपने विचार रखते हुए कहा की “विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस” देश के इतिहास का वह काला दिन है, जब कुछ नेताओं ने अपने निजी स्वार्थ के लिए करोड़ों लोगों को नर्क में धकेल दिया था, हजारो लोग बेघर हो गए अनेको वीरो को खुलेआम मारा गया आज किन परिस्थितियों से हमे आजादी मिली है उसे याद करते हुए हमारे आजादी के दीवाने शहीद वीरों को याद करते हुए आज 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका के स्मृति के रूप में मनाकर याद किया जा रहा है |

कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए श्री जुड़ावन सिंह ठाकुर ने भी आजादी की महत्ता बताई साथ ही साथ उन्होंने लोगों से अपील किया की विभाजन की विभीषिका को न सिर्फ हमें याद रखना है बल्कि आज के तारीख में भी सक्रिय विभाजनकारी तत्वों के प्रति हमें सचेत रहना है ।

कार्यक्रम का अध्यक्षीय उद्बोधन भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ राजीव सिंह ने दिया तथा अतिथियों तथा उपस्थित समाज के वरिष्ठ नागरिकों, समाज प्रमुखों एवं विभिन्न क्षेत्र के आए हुए प्रतिनिधियों का उन्होंने कार्यक्रम में आने हेतु स्वागत कर आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम का सञ्चालन भाजपा जिला कोषाध्यक्ष गोपाल मोदी ने किया | इस दौरान मंच पर कटघोरा विधायक श्री प्रेमचंद पटेल, श्री अशोक चावलानी, श्री जोगेश लाम्बा, श्री गोपाल साहू, श्री हितानंद अग्रवाल, श्री संतोष देवांगन, श्रीमती उमा भारती सराफ, डॉ आलोक सिंह सहित बड़ी संख्या में समाज प्रमुख, समाज के विभिन्न क्षेत्रों के गणमान्य नागरिक, मातृ एवं युवा शक्ति एवं कार्यकर्ता जन उपस्थित हुए |

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -