कोरबा । एक तरफ भारतीय जनता पार्टी देश में महिला आरक्षण का हिमायत करती है। मगर भाजपा के नेता इससे ज्यादा इत्तेफाक रखते नजर नहीं आते। उन्हें लगता है कि महिलाओं को टिकट दिया जाए तो वह चुनाव हार जाएंगी, यह बात हम नहीं कह रहे बल्कि ट्रांसपोर्ट नगर स्थित होटल गणेश इन में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान झारखंड से राज्यसभा के सांसद व भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष समीर उरांव ने कुछ इसी तरह का बयान दिया है। पत्रकार वार्ता में उनसे पूछा गया कि कोरबा जिला में एक भी महिला प्रत्याशी को टिकट क्यों नहीं दिया गया है, इस पर उन्होंने कहा कि हमें चुनाव जीतना है। जिन्हें टिकट दिया हैं वे जिताऊ चेहरा हैं। पत्रकारों ने कहा कि क्या महिलाएं चुनाव नहीं जीत सकती। जिस पर बात संभालते हुए अनुराग सिंह देव ने कहा कि हमारी पार्टी हमेशा से महिलाओं का सम्मान करती रही है। पूरे छत्तीसगढ़ में बहनों को हमने सबसे ज्यादा टिकट दिया है। प्रेस कांफ्रेंस में श्री उरांव ने कहा कि पार्टी आलाकमान ने कोरबा जिला की चारों सीटों पर प्रत्याशी की घोषणा कर दी है। चुनाव तक उनके साथ रहकर कोरबा की चारों सीट पर कमल खिलाने का काम किया जाएगा। केंद्र की योजनाओं के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किए गए कार्यो और कांग्रेस की नाकामियों को जनता के बीच लेकर जा रहे है। केंद्र सरकार ने हर वर्ग के लिए योजनाएं बनाई है। जिस पर छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने कुंडली मारने का काम किया है।
ब्रेकिंग न्यूज़…….भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष समीर उरांव ने कोरबा जिला में टिकट पर दिया बयान
- Advertisement -