कोरबा – रामपुर विधानसभा के बरपाली में विधायक ननकी राम कंवर के नेतृत्व में विधानसभा के भाजपा कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीणों ने बरपाली के मेन रोड चौक में चक्का जाम किया गया। कई घंटो तक सडक पर आवाजाही बाधित रहा।।
रामपुर विधायक श्री ननकी कंवर एवं भाजपा जिला महामंत्री श्री टिकेश्वर सिंह राठिया समेत भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं द्वारा तहसीलदार अनुराधा प्रधान को ज्ञापन दिया गया।।
बरपाली चौक चक्काजाम में विधानसभा के 9 सूत्रीय मांगों को लेकर विधायक ननकी राम कंवर, भाजपा जिला महामंत्री टिकेश्वर सिंह राठिया, पूर्व जिला अध्यक्ष राजेंद्रपांडे, उपाध्यक्ष आकाश सक्सेना, जिला मंत्री श्रीमती रेणुका राठिया, कुदमुरा मंडल प्रभारी किशन अग्रवाल, संदीप कंवर, मंडल अध्यक्ष प्रदीप पटेल,नटवर शर्मा, लक्ष्मी श्रीवास, कुलसिंह राठिया, कुदमुरा मंडल महामंत्री हेमलाल झारिया, हरिश साहू, चतुर कश्यप, मालिक राम राजवाड़े, श्यामलाल मरावी,रामनारायण सराफ, राममनोहर् सोनी, प्रवीण उपाध्याय, नीरज मिश्रा, किसन साव, त्रिभुवन प्रजापति, रामस्वरूप राठिया, दुखी राम राठिया, तुलसा श्रीवास सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।