परसदा तालाब के पास व्यक्ति की लाश संदिग्ध परिस्थितियों में पाई गई है । प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक इलाहाबाद का निवासी है और वर्तमान में बलौदा में रहता है। वह कुछ दिन पहले अपने ससुराल परसदा आया हुआ था। बताया जा रहा है कि मृतक की पत्नी और तीन बच्चे अभी परसदा में ही है । फिलहाल लाश मिलने की जानकारी पुलिस को देती गई है पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।