Tuesday, July 8, 2025

CG के सटोरिए की शादी में बॉलीवुड तड़का:सौरभ की महफिल में सनी लियोनी, नेहा कक्कड़ सहित दर्जन भर फिल्मी सितारे; ED कर रही तलाश

ऑनलाइन सट्‌टे का कारोबार चलाने वाले सौरभ चंद्राकर की शादी का वीडियो सामने आया है। छत्तीसगढ़ के भिलाई का रहने वाला सौरभ चंद्राकर इन दोनों ED के रडार पर है। दुबई में बैठकर सौरभ अपने साथी रवि उप्पल के साथ ऑनलाइन सट्टे का धंधा चला रहा है।

हवाला के जरिए कई सौ करोड़ रुपयों का हेरफेर होता है। प्रवर्तन निदेशालय की टीम उसे ढूंढ रही है। एक दिन पहले शुक्रवार को ही रायपुर, कोलकाता, भोपाल, मुंबई के अलग-अलग ठिकानों में छापेमारी के बाद 417 करोड़ की अवैध संपत्ति जब्त की गई।

सटोरिए सौरभ की शादी दुबई में हुई।
सटोरिए सौरभ की शादी दुबई में हुई।

बॉलीवुड सितारों ने किया था शादी में परफार्म

परिवर्तन निदेशालय ने अपनी जांच में पाया कि सौरभ चंद्राकर ने फरवरी में शादी की। इसमें 200 करोड रुपए खर्च किए गए। हवाला के जरिए यह पैसे इवेंट कंपनी और बॉलीवुड सितारों तक पहुंचा। शादी में सनी लियोनी, नेहा कक्कड़, एली एवराम, आतिफ असलम, राहत फतेह अली खान, अली असगर , विशाल दादलानी, टाइगर श्रॉफ, भाग्यश्री , पुलकित सम्राट, कृति खरबंदा, नुसरत भरूचा, कृष्णा अभिषेक जैसे दर्जन भर बॉलीवुड सितारों ने परफॉर्म किया।

एक्ट्रेस कृति और भाग्यश्री मेहमान बनकर पहुंचीं, इसके बदले मोटी रकम भी इन्होंने ली।
एक्ट्रेस कृति और भाग्यश्री मेहमान बनकर पहुंचीं, इसके बदले मोटी रकम भी इन्होंने ली।
देर रात तक सौरभ की शादी में नेहा कक्कड़ ने परफॉर्म किया।
देर रात तक सौरभ की शादी में नेहा कक्कड़ ने परफॉर्म किया।

सितारों पर भी कार्रवाई की तैयारी
मोस्ट वांटेड सटोरिया सौरभ चंद्राकर इस वीडियो में हाथों में मेहंदी सजाकर अपनी दुल्हन के साथ नजर आ रहा है। बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने इसकी शादी और रिसेप्शन के कार्यक्रम में डांस किया, गाने गाए। खबर है कि इन सभी को हवाला के जरिए मोटी रकम ट्रांसफर की गई, इसकी जांच भी अब ED कर रही है। सूत्रों की माने तो इन सेलिब्रिटीज पर भी कार्रवाई का शिकंजा ED कस सकती है।

ऑनलाइन सट्‌टे का धंधा करने वाले सौरभ ने इसी साल फरवरी में शादी की है।
ऑनलाइन सट्‌टे का धंधा करने वाले सौरभ ने इसी साल फरवरी में शादी की है।

पूल पार्टी और DJ नाइट भी
दुबई के आलीशान होटल में यह शादी मुंबई की इवेंट कंपनी R1 इवेंट ने आयोजित करवाई। मुंबई में इस कंपनी के दफ्तर में भी प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने छापेमारी की। पता चला कि इस कंपनी को सौरभ चंद्राकर ने अवैध तरीके से हवाला के जरिए 112 करोड रुपए पहुंचाए हैं, 42 करोड रुपए की होटल की बुकिंग हुई थी।

दुल्हन का मेकअप भी बॉलीवुड के मेकअप आर्टिस्ट ने किया।
दुल्हन का मेकअप भी बॉलीवुड के मेकअप आर्टिस्ट ने किया।

प्राइवेट जेट से परिजन पहुंचे दुबई

प्राइवेट जेट के जरिए परिजनों को दुबई पहुंचाया गया और ऑनलाइन सट्टे के पैसे से यह आलीशान शादी की गई। शुक्रवार को आधिकारिक बयान में प्रवर्तन निदेशालय की ओर से कहा गया कि सौरभ चंद्राकर और उसके गुर्गों तक पहुंचने के लिए हर मुमकिन कोशिश की जा रही है। दुबई में भी ED अपनी जांच को आगे बढ़ा रही है, चंद्राकर को पकड़ा जा सके।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -