Thursday, July 31, 2025

सुकमा में नक्सली हमले में शहीद हुए बहादुर अफसर, रायपुर एयरपोर्ट पर अफसरों ने नम आंखों से दी अंतिम विदाई

सुकमा – सुकमा में हुए IED विस्फोट में बहादुर अफसर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव गिरिपूंजे वीरगति को प्राप्त हो गए। शहीद अफसर का पार्थिव शरीर रायपुर एयरपोर्ट पहुंच। एयरपोर्ट पर कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, नगर निगम कमिश्नर समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद हैं। सभी ने नम आंखों से वीर शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की।

ASP आकाश राव गिरिपूंजे के परिवारजन भी एयरपोर्ट पहुंच चुके हैं। जैसे ही पार्थिव शरीर एयरपोर्ट पर पहुंचा उसे पूरे राजकीय सम्मान के साथ मेकाहारा अस्पताल ले जाया जा रह है जहां पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

राजकीय सम्मान के साथ शहीद अफसर का अंतिम संस्कार कल 10 जून को सुबह 9 बजे महादेव घाट में किया जाएगा। इस दौरान पुलिस विभाग, प्रशासन और आम नागरिक उन्हें अंतिम विदाई देने पहुंचेंगे।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -