सक्ति। थाना बाराद्वार क्षेत्र के ग्राम अकलसरा में भाईचारे को शर्मसार करने वाली वारदात सामने आई है। यहां आवास योजना की किस्त के 40 हजार रुपये को लेकर हुए विवाद में बड़े भाई ने अपने छोटे भाई की बेरहमी से हत्या कर दी।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक मनीराम शिकारी (45 वर्ष) निवासी अकलसरा का अपने बड़े भाई धनीराम शिकारी (45 वर्ष) से प्रधानमंत्री आवास योजना की किस्त में से आधा पैसा मांगने को लेकर विवाद हो गया। 24 जून की रात करीब 8 बजे दोनों के बीच झगड़ा इतना बढ़ गया कि आरोपी धनीराम ने गुस्से में घर से टांगी उठा ली और इमली के पेड़ के नीचे खड़े मनीराम के सिर पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। सिर पर गंभीर चोट लगने से मनीराम की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की जानकारी अगले दिन सुबह मृतक के भतीजे 12 वर्षीय बालक राजू शिकारी ने दी। पुलिस को सूचना मिलने पर तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को ठठारी अकलसरा मोड़ बस स्टैंड से पकड़ा गया। पूछताछ में धनीराम ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। आरोपी ने बताया कि आवास योजना की किस्त में से आधा पैसा मांगने पर विवाद हुआ था।
पुलिस ने घटनास्थल से खून से सना टांगी और अन्य साक्ष्य बरामद कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार किया। आरोपी पर धारा 103(1) भा.दं.सं. (BNS) के तहत हत्या और साक्ष्य मिटाने का प्रयास करने का मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर कोर्ट में पेश किया गया।