Sunday, October 26, 2025

बेहतर वित्तीय अनुशासन से संस्थान की सेहत को दुरूस्त रखतें हैं सीए- एमडी

रायपुर। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनीज़ में चार्टर्ड एकाउंटेंट दिवस पर मनाया गया। इसमें जनरेशन, ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के वित्त संकाय के अधिकारियों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर प्रबंध निदेशकगण सर्वश्री एसके कटियार, राजेश कुमार शुक्ला एवं भीमसिंह कंवर विशेष रूप से उपस्थित थे।

प्रबंध निदेशक (उत्पादन) श्री एसके कटियार ने कहा कि पॉवर कंपनीज़ के वित्त प्रबंधन में काफी प्रगति हुई है, वित्त संकाय के अधिकारी-कर्मचारियों ने बेहतर कार्यप्रणाली विकसित की है।

एमडी (पारेषण) श्री राजेश कुमार शुक्ला ने कहा कि आज सीए डे के साथ डॉक्टर्स डे भी है। जहां डॉक्टर हर किसी के स्वास्थ्य को बेहतर बनाए रखने का कार्य करता है, उसी तरह किसी भी संस्थान की सेहत को बेहतर बनाने में सीए की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। उनकी वित्तीय अनुशासन और पारदर्शितापूर्ण भागीदारी से संस्थान निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर होता है।

प्रबंध निदेशक (वितरण) श्री भीम सिंह कंवर ने कहा कि पॉवर कंपनी उपभोक्ता हितैषी संस्था है, इसमें कुशल वित्त प्रबंधन का फायदा सीधे उपभोक्ताओं को मिलता है। उन्होंने पॉवर कंपनी के उत्तरोत्तर विकास में बेहतर योगदान देने का आह्वान किया। कार्यक्रम में कार्यपालक निदेशक (वित्त) श्री एमएस चौहान ने अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि 1 जुलाई 1949 को भारतीय चार्टर्ड एकाउंटेंट संस्थान की स्थापना की गई थी, जिसकी याद में यह दिवस मनाया जाता है।

इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक (संचारण एवं संधारण) श्री जेएस नेताम, मुख्य अभियंता श्री राजेंद्र प्रसाद, महाप्रबंधक (वित) श्रीमती नंदिनी भट्टाचार्य, वित्त संकाय के एजीएम श्री मुकेश कश्यप एवं श्री एसके शर्मा विशेष रूप से उपस्थित थे।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -