Friday, December 27, 2024

प्रत्याशी को मिल रही धमकी, अमित जोगी ने किया ट्वीट

- Advertisement -

रायपुर : सराईपाली से JCCJ प्रत्याशी किस्मत लाल नंद को लगातार धमकियां मिल रही हैं. यह आरोप लगाने वाले अमित जोगी ने बताया कि “चुनाव से हट जाओ नही तो अच्छा नही होगा, सीएम आपको छोड़ेंगे नही”……इसी तरह लगातार मिल रही है जोगी कांग्रेस के सराईपाली प्रत्याशी श्री किस्मत लाल नंद जी को धमकियां।

इस संबंध में बसना के टीआई श्री आशीष वासनिक जी की शिकायत आज हमने भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य चुनाव आयुक्त महादेय से की है और उनके विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग की है। मैं फिर एक बार उन लोगों को यह बताना चाहता हूं, जो जोगी कांग्रेस के प्रत्याशियों को लगातार धमकियां दे रहे हैं, इस बात का ध्यान रखें की जब समय की सुई घूमती है तो अच्छे-अच्छों की शामत आती है। ये मत भूलना। अपनी ड्यूटी करें, दादागिरी नही।

https://twitter.com/amitjogi/status/1717877306017091776?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1717877306017091776%7Ctwgr%5Ee88b374b619519a14d710b2e9556c8ddbea5e897%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fjantaserishta.com%2Flocal%2Fchhattisgarh%2Famit-jogi-tweeted-that-the-candidate-is-receiving-threats-484221
- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -