Sunday, August 3, 2025

CG NEWS : दुर्ग-धमधा रोड में हादसे के बाद कार में लगी आग, 2 युवक जिंदा जले

दुर्ग : जिले के नंदिनी थाना क्षेत्र अंतर्गत मेडेसरा पॉवर ग्रिड के पास एक तेज रफ्तार कार अचानक सड़क किनारे लगे पेड़ से टकरा गई। इसमें दो लोगों की मौत हो गई वहीं दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। पेड़ से टकराने के बाद कार में आग लग गई और वो पूरी तरह से जलकर खाक हो गई।

मामला दुर्ग और धमधा रोड का है। एक कार CG 07 BK 7387 में चार लोग दुर्ग से धमधा की तरफ जा रहे थे। जैसे ही रात 11.30 बजे के करीब ग्राम मेडेसरा के पास बने पावर ग्रिड के पास कार पहुंची अचानक अनियंत्रित हो गई और सीधे सड़क किनारे लगे पेड़ से टकरा गई।

कार काफी रफ्तार में थी और जैसे ही पेड़ से टकराई उसमें आग लग गई। कार टकराने से कार चालक अमित ताम्रकार पिता महेंद्र ताम्रकार (30 साल) निवासी वार्ड 12 तमेरपारा दुर्ग और उसके बगल से बैठे उसके साथी आदित्य कसेर पिता अशोक कसेर (33 साल) निवासी वार्ड 13 धमधा की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं कार के पीछे बैठे उनके साथी अनीश ताम्रकार और सुधांशु ताम्रकार भी गंभीर रूप से घायल हो गए।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -