Wednesday, September 17, 2025

CG News : ट्रक से टकराई कार, गाड़ी के उड़े परखच्चे, एक की मौत

रायपुर : छत्तीसगढ़-ओडिशा राज्य की सीमा पर शनिवार की देर रात तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि चालक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 3 लोग घायल बातए जा रहे हैं। जिन्हें ओडिशा के कोरापुट से अब राजधानी रायपुर रेफर किया गया है। मामला बोरिगुमा थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, जगदलपुर के शांति नगर का रहने वाला युवक माइकल जॉन (24) अपने दोस्त सौरभ (24), अंशु राय (23), विशाल घोष (24) समेत एक अन्य के साथ ओडिशा के देवमाली घूमने जा रहे थे। इसी बीच शनिवार की देर रात बोरिगुमा के पास कार ट्रक से टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए।

वहीं कार सवार युवक माइकल जॉन (24) की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि सौरभ, अंशु और विशाल घोष गंभीर रूप से घायल हो गए। पांचवा युवक सुरक्षित था। हादसे के बाद उसने परिजनों और पुलिस को खबर की। जिसके बाद ओडिशा की बोरिगुमा पुलिस मौके पर पहुंची। सभी घायलों को कोरापुट जिला अस्पताल लाया गया। जहां उनका इलाज किया जा रहा था। रात में ही सभी के परिजन मौके पर पहुंच गए थे। प्रारंभिक इलाज के बाद आज सुबह सभी घायलों को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर रेफर किया गया है। बताया जा रहा है कि, कुछ की हालात नाजुक है।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -