Saturday, October 25, 2025

पोर्नोग्राफी वीडियो अपलोडिंग का मामला, आईपी एड्रेस से दबोचा गया आरोपी

बलौदाबाजार-भाटापारा : चाइल्ड पॉर्नोग्राफी मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बलौदाबाजार की सिटी कोतवाली पुलिस ने बिलासपुर निवासी एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने सोशल मीडिया में पोर्नोग्राफी वीडियो अपलोड किया था। NCRB शाखा नई दिल्ली द्वारा टीप मिलने पर बलौदाबाजार पुलिस ने कार्रवाई कर आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम राधेलाल केंवट है।

दरअसल, भारत सरकार गृह मंत्रालय के NCRB शाखा नई दिल्ली द्वारा बलौदाबाजार सायबर को टीप मिलने पर पुलिस द्वारा विभिन्न सोशल मीडिया पर बच्चों से संबंधित पोर्नोग्राफी विडियो अपलोड करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई लगातार की जा रही है। ऑनलाइन साइट अथवा माध्यमों से किसी भी प्रकार से बच्चों से संबंधित पोर्नोग्राफी वीडियो/फोटो अपलोड करना कानूनन अपराध है। इस प्रकार के कृत्य में भारत सरकार गृह मंत्रालय के NCRB शाखा नई दिल्ली द्वारा प्रेषित सायबर टीपलाईन के अनुसार संबंधित आरोपी के विरुद्ध अपराध दर्ज कर कार्रवाई की जाती है।

इसी क्रम में थाना सिटी कोतवाली के अपराध क्र. 728/2024 धारा 67(A),67 (B) आईटी एक्ट का NCRB शाखा नई दिल्ली द्वारा प्रेषित सायबर टीपलाईन के आधार पर 11. नवम्बर 2022 के 11.58 बजे UTC का लॉगिन आईपी एड्रेस दिया गया। उक्त आईपी का सेवा प्रदाता कंपनी से जानकारी प्राप्त कर विश्लेषण किया गया, जिसमे लॉगिन आईपी का टावर लोकेशन घटना व समय में संदेही मोबाइल धारक का थाना सिटी कोतवाली क्षेत्र में होना बताया गया। जिस पर थाना सिटी कोतवाली द्वारा अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

मामले में सोशल मीडिया में महिला/बच्चों से संबंधित पोर्न वीडियो को अपलोड करने वाले आरोपी के आईपी एड्रेस से पता करने पर आरोपी के मोबाइल नंबर 70493 05026 के द्वारा विडियो अपलोड करना पाया गया। आरोपी मोबाइल धारक राधेलाल केंवट उम्र 44 वर्ष निवासी ग्राम शिव टेकारी थाना पचपेड़ी जिला बिलासपुर को आज विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की प्रक्रिया की जा रही है।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -