Saturday, July 5, 2025

CBI Officer Recruitment 2025: सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में नौकरी का शानदार मौका, 85 हजार मिलेगा वेतन

बैंक ने जूनियर मैनेजमेंट ग्रेड स्केल-I के पदों पर 266 रिक्तियों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू की है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार CBI की आधिकारिक वेबसाइट centralbankofindia.co.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

आवेदन की अंतिम डेट 9 फरवरी 2025 है. यानी, उम्मीदवारों के पास बस कुछ ही दिन बाकी हैं. आवेदन पूरा करने में देरी न करें, क्योंकि ऑनलाइन परीक्षा मार्च 2025 में आयोजित होने की संभावना है.

इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 266 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. अभियान के तहत अहमदाबाद जोन में 123 पद, चेन्नई जोन में 58 पद, गुवाहाटी जोन में 43 पद और हैदराबाद जोन में 42 पद भरे जाएंगे.

उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री होनी चाहिए. मेडिकल, इंजीनियरिंग, चार्टर्ड अकाउंटेंसी और कॉस्ट अकाउंटेंसी जैसे प्रोफेशनल डिग्री होल्डर्स भी आवेदन कर सकते हैं.

आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु 21 से 32 वर्ष के बीच होनी चाहिए. जबकि आरक्षित श्रेणियों को नियमानुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी.

इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 48,480 रुपये से लेकर 85,920 रुपये तक का मासिक वेतन प्रदान किया जाएगा.

अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों को 850 रुपये के शुल्क के साथ जीएसटी का भुगतान करना होगा. वहीं, एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी/महिला उम्मीदवारों के लिए शुल्क 175 रुपये + जीएसटी है.

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -