Wednesday, January 14, 2026

Central University : सेंट्रल यूनिवर्सिटी में बवाल, घटिया भोजन के विरोध में अंबेडकर हॉस्टल के छात्र सड़क पर उतरे

Central University , बिलासपुर। सेंट्रल यूनिवर्सिटी में हॉस्टल के भोजन की गुणवत्ता को लेकर लगातार उठ रही शिकायतें अब बड़े विरोध प्रदर्शन में तब्दील हो गई हैं। मंगलवार रात अंबेडकर छात्रावास के छात्रों का सब्र जवाब दे गया और एक बार फिर विश्वविद्यालय परिसर में तनावपूर्ण माहौल बन गया। छात्रों का आरोप है कि उन्हें लगातार घटिया, कच्ची सब्जियां और बासी रोटियां परोसी जा रही हैं, जिससे उनकी सेहत पर बुरा असर पड़ रहा है।

‘ईरानियों का हत्यारा कौन- ट्रंप और नेतन्याहू’, सिक्योरिटी चीफ का फूटा गुस्सा, आग में घी डाल रहा है अमेरिका

मंगलवार देर रात अंबेडकर हॉस्टल के 50 से अधिक छात्र मेस के बाहर एकत्रित हुए और जमकर विरोध प्रदर्शन किया। छात्रों ने मेस प्रबंधन और हॉस्टल प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कहा कि कई बार शिकायत करने के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। उनका कहना है कि मेस का खाना न तो पोषण मानकों पर खरा उतरता है और न ही स्वच्छता का ध्यान रखा जा रहा है।

हॉस्टल परिसर में प्रदर्शन के बाद नाराज छात्र जुलूस की शक्ल में कुलपति बंगले और प्रशासनिक भवन की ओर बढ़ गए। वहां पहुंचकर छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ नारे लगाए और जल्द समाधान की मांग की। इस दौरान माहौल काफी गर्म हो गया और कुछ देर के लिए यातायात भी प्रभावित हुआ।

छात्रों को जब यह जानकारी मिली कि कुलपति उस समय मुख्यालय से बाहर हैं, तो उनका गुस्सा और भड़क गया। छात्रों ने कुलपति के खिलाफ “हाय-हाय” के नारे लगाए और अंबेडकर हॉस्टल के वार्डन को तत्काल हटाने की मांग की। छात्रों का आरोप है कि वार्डन और मेस प्रबंधन की लापरवाही के कारण यह स्थिति बनी हुई है।

प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही मेस व्यवस्था में सुधार नहीं किया गया और जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं हुई, तो वे आंदोलन को और तेज करेंगे। वहीं, विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से देर रात तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -